भारत की फिरकी में फंसा ऑस्ट्रेलिया

PHOTOS: भारत की फिरकी में फिर फंसा ऑस्ट्रेलिया

इशांत ने हालांकि अपने पहले ओवर में ही डेविड वार्नर (शून्य) को उनकी गलती की सजा देकर भारतीयों को अपेक्षित शुरुआत दिलायी. वार्नर ने पिछले मैच की तरह फिर से बाहर जाती गेंद को छेड़ने की गलती की जो उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में विराट कोहली के पास चली गयी. ह्यूज ने शुरू में भुवनेश्वर की दो तीन इनस्विंगर से जूझने के बाद आफ साइड में कुछ आकषर्क शाट लगाये. उन्होंने इशांत की गेंद अपने विकेटों पर खेलने से पहले दस चौके जड़े जिनमें आठ चौके आफ साइड में लगाये गये थे.

 
 
Don't Miss