रहाणे का इंतजार होगा खत्म!

PHOTOS: कोटला में रहाणे का लंबा इंतजार होगा खत्म !

रहाणे ने लगभग एक घंटा नेट्स पर बिताया तथा तेज और स्पिन गेंदबाजों का डटकर सामना किया. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें टिप्स दिये. बाद में तेंदुलकर और कोच डंकन फ्लैचर लगभग 15 मिनट तक रहाणे की बल्लेबाजी को गौर से देखते रहे. इस बीच दोनों ने आपस में कुछ बात भी की. रहाणे ने अपना पिछला मैच ईरानी ट्राफी के रूप में मुंबई की तरफ शेष भारत के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने 83 और 25 रन बनाये थे.

 
 
Don't Miss