- पहला पन्ना
- खेल
- रहाणे का इंतजार होगा खत्म!

रहाणे ने अब तक 60 प्रथम श्रेणी मैचों में 62.04 की शानदार औसत से 5460 रन बनाये हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं. इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रहाणे सोलह सदस्यीय टीम में तो जगह बना गये लेकिन अंतिम एकादश में नहीं चुने गये. इस बीच उनके देखते देखते रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, वरुण आरोन, आर विनय कुमार, रविंदर जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन ने पदार्पण कर लिया लेकिन रहाणे देखते ही रहे.
Don't Miss