जानिए क्या खाते हैं ओलंपिक खिलाड़ी

PICS: रियो ओलंपिक: जानिए क्या खाते हैं ओलंपिक खिलाड़ी

माइकल फेल्प्स : 6.4 फीट लंबे और 88 किलो वजनी दुनिया के मशहूर तैराक माइकल फेल्प्स की डाइट आम लोगों से पांच गुना ज्यादा है. यानी एक सामान्य व्यक्ति जितना भोजन पांच दिन में करता है, फेल्प्स उतना एक दिन में खाते हैं. उन्हें रोज करीब 12 हजार कैलोरी चाहिए होती है. नाश्ते में वे तीन फ्राइड सैंडविच, तीन चॉकलेट चिप पेनकेक, पांच अंडों का ऑमलेट, तीन फ्रेंच टोस्ट व आधा किलो पास्ता लंच में और डिनर में भी आधा किलो पास्ता खाते हैं. गौरतलब हो कि 22 मेडल जीतने वाले र्वल्ड रिकॉर्ड होल्डर फेल्प्स की यह डाइट 83 प्रोटीन शेक और आठ चिकन के बराबर है.

 
 
Don't Miss