Pics:'शुरुआती जांच में विजेंदर निर्दोष'

शुरुआती जांच में विजेंदर निर्दोष: पुलिस

यह हेरोइन चंडीगढ के बाहरी इलाके में स्थित जिराकपुर में एक एनआरआई के मकान से बरामद की गई है. फतेहपुर साहिब के एसएसपी हरदयाल सिंह मान ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में एनआरआई अनूप सिंह कहलों और उसके साथी कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. कहलों ने विजेंदर और उसके करीबी दोस्त रामसिंह से संबंध होने का दावा किया है रामसिंह भी राष्ट्रीय स्तर का मुक्केबाज है विजेंदर ने इन आरोपों का खंडन किया है. उसने कहा,‘‘यदि वह ड्रग डीलर है तो उसके शब्दों पर विश्वास कैसे किया जाये यदि मैं ड्रग्स का सेवन करता तो डोप टेस्ट में पकड़ा नहीं जाता क्या अभी भी मैं जब चाहे, टेस्ट के लिये तैयार हूं’’.

 
 
Don't Miss