Pics:'शुरुआती जांच में विजेंदर निर्दोष'

शुरुआती जांच में विजेंदर निर्दोष: पुलिस

विजेंदर ने कहा,‘‘मुझे यकीन है कि शाम तक सब स्पष्ट हो जायेगा मेरे ऐसे किसी व्यक्ति से संबंध नहीं है जिन्हें पुलिस ने नामजद किया है’’.इससे पहले संदिग्धों को अदालत में पेश किया गया उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया पुलिस को उनसे 13.86 लाख रूपये मिले.एसएसपी के अनुसार वह एनआरआई और उसका परिवार 1995 से कनाडा में रहता है पुलिस के अनुसार वह ट्रक ड्राइवर है और बाद में यूरोपीय देशों और अमेरिका के ड्रग माफिया से वह जुड़ गया.

 
 
Don't Miss