मुंबई गरुण बने प्रो रेसलिंग चैंपियन

PICS: मुंबई गरुण बने प्रो रेसलिंग चैंपियन

प्रो लीग की सबसे महंगी और विश्व चैंपियन यूक्रेन की ओक्साना हरहेल ने 58 किग्रावर्ग में मुंबई की साक्षी मलिक को दो मिनट में ही चित्त कर हरियाणा को बराबरी दिला दी. साक्षी ने हालांकि 4-0 की बढ़त बनायी लेकिन विश्व चैंपियन पहलवान ने साक्षी को अपने दाव में दबोचते हुये मैट पर गिराया और फिर पूरा जोर लगाते हुये उनके कंधे मैट से लगा दिये. मैच दो मिनट में ही समाप्त हो गया.

 
 
Don't Miss