मुंबई गरुण बने प्रो रेसलिंग चैंपियन

PICS: मुंबई गरुण बने प्रो रेसलिंग चैंपियन

मुंबई की कप्तान एडेलिन ग्रे ने 69 किग्रावर्ग में हरियाणा की गीतिका जाखड़ को चार मिनट 36 सेकेंड में 10-0 से पीट दिया. मुंबई के जार्जियाई पहलवान जिओर्जी सकनदेलिद्जे ने 125 किग्राके सुपर हैवीवेट वर्ग में हरियाणा के हितेन्द्र को पहले ही सेकेंड से जमीन पर ला दिया. उन्होंने हितेन्द्र को फीतले दाव में फंसाते हुये एक के बाद एक छह अंक ले लिये. जिओर्जी ने जल्द ही 10-0 के अंतर से मैच को समाप्त कर दिया. सुपर हैवीवेट का यह मुकाबला सिर्फ एक मिनट 42 सेकेंड ही चल पाया.

 
 
Don't Miss