- पहला पन्ना
- खेल
- मैक्सिको ने कैमरून को 1-0 से हराया

दूसरे हाफ की शुरूआत में ही पेराल्टा को अपनी टीम को बढ़त दिलाने का मौका मिला था लेकिन वह अपने शाट को सीधे कैमरून के गोलकीपर चार्ल्स इतांजी के हाथों में खेल गए. पेराल्टा ने हालांकि कुछ देर बार अपनी टीम का खाता खोला. क्लब सेंटोस लागुना के इस स्ट्राइकर ने गोलकीपर इतांजी से टकराने के बाद रिबाउंड होकर आए डोस सेंटोस के शाट को अपने कब्जे में लिया और फिर गोल के करीब से सटीक शाट लगाते हुए गेंद को गोल में पहुंचा दिया.
Don't Miss