मैक्सिको ने कैमरून को 1-0 से हराया

Pics :  मैक्सिको ने कैमरून को 1-0 से हराया

कैमरून के बेंजामिन मोकांदजो को इंजरी टाइम में अपनी टीम को हार से बचाकर एक अंक दिलाने का मौका मिला था लेकिन उनके हैडर पर मैक्सिको के गोलकीपर गुइलेर्मो ओहोआ ने शानदार बचाव किया. इस तटीय शहर में गर्मी को बड़ा मुद्दा माना जा रहा है लेकिन आज सुबह लगभग चार घंटे तक हुई बारिश के कारण एरेनास डास डुनास स्टेडियम के कुछ हिस्से गीले रहे. बारिश मैच के दौरान भी होती रही जिससे पिच पर थोड़ी फिसलन भी हो गई थी.

 
 
Don't Miss