मैक्सिको ने कैमरून को 1-0 से हराया

Pics :  मैक्सिको ने कैमरून को 1-0 से हराया

पेराल्टा ने मैच का एकमात्र गोल 61वें मिनट में दागा जो निर्णायक साबित हुआ. मैक्सिको की जीत का अंतर और बड़ा हो सकता था लेकिन टीम दुर्भाग्यशाली रही जब पहले हाफ में जियोवानी डोस सेंटोस के दो गोलों को संदिग्ध फैसलों के बाद नकार दिया गया. पहले गोल को रैफरी ने आफ साइड करार दिया जबकि उनके दूसरी बार गेंद को गोल में पहुंचाने से कुछ पल पहले ही रैफरी फाउल का इशारा कर चुके थे.

 
 
Don't Miss