मैक्सिको ने कैमरून को 1-0 से हराया

Pics :  मैक्सिको ने कैमरून को 1-0 से हराया

इससे पहले ब्राजील और क्रोएशिया के बीच कल खेला गया उद्घाटन मैच की जापान के रैफरी युईची निशिमूरा के मेजबान टीम को विवादास्पद पेनल्टी देने से सुर्खियां बना था. ब्राजील ने यह मैच 3-1 से जीता था. मैच में शुरू से ही मैक्सिको की टीम का दबदबा देखने को मिला. मैच के 11वें मिनट में लग रहा था कि डोस सेंटोस ने मैक्सिको को बढ़त दिला दी है लेकिन रैफरी ने उनके प्रयास को आफ साइड करार दिया. सेंटोस ने हेक्टर हेरारा के क्रास पर यह गोल दागा था.

 
 
Don't Miss