लीजेंड मिल्खा और लुईस जब मिले गले

PICS : मिल्खा की ईच्छा भारतीय एथलीट जीते ओलंपिक पदक

सदी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सदी के ओलंपियन लुईस ने भारत आने पर खुशी जताते हुये कहा मैं रोमांचित हूं जो मुझे एक बार फिर भारत आने का मौका मिला है. मैं अपने जीवन की कुछ बातें आपके साथ साझा करना चाहता हूं. जब मै 13 वर्ष का था तो 1974 में मेरी मुलाकात महान एथलीट जेसी ओवेंस से हुई थी. मुझे याद था कि 1936 के बर्लिन ओलंपिक में किस तरह उन्होंने कामयाबी हासिल की थी. मैं भी उनकी तरह कामयाबी हासिल करना चाहता था. वह मेरे लिये एक बड़े प्रेरणा स्रोत थे.’

 
 
Don't Miss