लीजेंड मिल्खा और लुईस जब मिले गले

PICS : मिल्खा की ईच्छा भारतीय एथलीट जीते ओलंपिक पदक

लुईस ने कहा दस साल बाद मुझे ओलंपिक में उतरने का मौका मिला. उस समय मेरे मन में था कि ओवेंस ने 1936 में जो किया था वही मुझे भी करना है. मैंने 100 मी, 200 मी, लंबी कूद और 100 गुणा 400 मी रिले में स्वर्ण पदक जीते। आखिर मैंने वही कर दिखाया जो ओवेंस ने किया था.’ महान अमेरिकी एथलीट ने भारतीय खेलों में आ रहे बदलाव की सराहना करते हुये कहा आपने 2012 लंदन ओलंपिक में छह पदक जीते. भारत ओलंपिक आंदोलन में तेजी पकड़ रहा है. मैं यहां की संस्कृति से काफी प्रभावित हूं और मुझे लगता है कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में काफी आगे जा सकता है.’

 
 
Don't Miss