- पहला पन्ना
- खेल
- लीजेंड मिल्खा और लुईस जब मिले गले

मिल्खा ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा टोइसा ने बड़ी हिम्मत की है जो वह मुझे और लुईस को एक साथ मंच पर ले आये हैं. हमारे लिये यह बड़े गर्व की बात है कि लुईस यहां आये हैं. मुझे याद है जब 1984 के लास एंजेलिस ओलंपिक में लुईस ने चार स्वर्ण पदक जीते थे तब मैं स्टेडियम में मौजूद था. हालांकि उसी ओलंपिक में उड़नपरी पीटी उषा मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गई.’
Don't Miss