मिलिए रियल लाइफ के ‘कोच कबीर खान’ से

PICS: कैसे ‘चक दे इंडिया’ के शाहरूख खान बने जूनियर हाकी विश्व कप के कोच हरेंद्र सिंह की प्रेरणा ...

हरेंद्र ने कहा ,‘‘ मैने आधुनिक हाकी की तकनीकें सीखी. टीम को पिछले दो साल में मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया और इसमें हाकी इंडिया से पूरा सहयोग मिला. यह ऐसी टीम है जो अपने लिये नहीं खेलती बल्कि देश के लिये खेलती है. इसमें कोई पंजाब, झारखंड या ओडिशा का नहीं बल्कि सारे भारत के खिलाड़ी हैं. इसकी जीत का असर 2018 सीनियर वि कप में देखने को मिलेगा.’’

 
 
Don't Miss