- पहला पन्ना
- खेल
- आईपीएल 8 का खुमार

भारतीय चयनकर्ता भले ही जो भी सोचें लेकिन आईपीएल टीमों का भरोसा 33 साल के युवराज पर है जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिकार्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा. रणजी ट्राफी में लगातार तीन शतक लगाने के कारण युवराज को यह फायदा हुआ हालांकि इसके बावजूद उन्हें विश्वकप की टीम में जगह नहीं मिली थी. युवराज ने उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा, ‘उपचार से लौटकर वापसी करने के बाद दो साल मेरे लिये काफी कठिन रहे. मैंने कड़ी मेहनत की है और मेरा घरेलू सत्र अच्छा रहा. मैं अच्छे प्रदर्शन के प्रति आस्तवस्त हूं और उम्मीद है कि सब कुछ बेहतर होगा.’ युवराज दिल्ली डेयरडेविल्स की सफलता की दृष्टिकोण से काफी महत्व रखते हैं. यह टीम पिछले सत्र में आखिरी पायदान पर रही थी.
Don't Miss