- पहला पन्ना
- खेल
- आईपीएल 8 का खुमार

डेयरडेविल्स ने फिर से पूरी तरह से नयी टीम तैयार की है. युवराज के अलावा उसने 36 वर्षीय जहीर खान पर भी भरोसा जताया है. दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी की अगुवाई वाली टीम में उनके साथी पाकिस्तान में जन्में इमरान ताहिर भी हैं जो विश्वकप के अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी बेहद अनुभवी जहीर का साथ देंगे जबकि युवराज और श्रीलंकाई आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज तुरूप के इक्के होंगे. कागजों पर टीम मजबूत दिख रही है लेकिन देखना है कि वे उसी के अनुरूप प्रदर्शन कर पाती है या नहीं. कई स्टार खिलाड़ियों से सजी अन्य टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर है जिसने अब तक आईपीएल नहीं जीता है. मालिक विजय माल्या की तरह इस टीम में तड़क भड़क है. क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम किसी अन्य बल्लेबाज पर निर्भर भी नहीं रहना चाहेगी. आरसीबी की बल्लेबाजी निश्चित तौर पर सबसे विस्फोटक है और इस बार उसने अपनी बल्लेबाजी को और मजबूत करने के लिये दिनेश कार्तिक पर 10.5 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. लेकिन विश्वकप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे मिशेल स्टार्क का घुटने की चोट के कारण तीन सप्ताह तक खेलना संदिग्ध है और ऐसे में आरसीबी का गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर लगता है. वरुण आरोन और अशोक डिंडा को ऐसे में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. यजुवेंद्र चाहल और इकबाल अब्दुल्ला जैसे स्पिनर कोच डेनियल विटोरी से गुर सीखकर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. चेन्नई हाल के दिनों में गुरूनाथ मयप्पन और टीम के मालिक आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन की अगुवाई वाली इंडिया सीमेंट को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसलों के कारण चर्चा में रही. हितों के टकराव के फैसले के बाद टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स क्रि केट लिमिटेड नाम की कंपनी के स्वामित्व में स्थानान्तरित कर दी गयी. लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रूप में चेन्नई के पास ऐसा कप्तान है जो संकट से आसानी से निकलने में माहिर है. इस बार भी चेन्नई ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया तथा इरफान पठान, माइकल हसी, काइल एबट, राहुल शर्मा आदि को टीम से जोड़ा. पिछले सात सत्रों में टीम सेमीफाइनल तक जरूर पहुंची है. मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स सुनील नारायण को लेकर सत्र से पहले ही चर्चा में रही. वेस्टइंडीज के इस आफ स्पिनर को हालांकि अब बीसीसीआई ने गेंदबाजी एक्शन को लेकर क्लीन चिट दे दी है. देखना यह होगा कि अपने सुधरे हुए गेंदबाजी एक्शन में नारायण कितने प्रभावी होते हैं. टीम ने इस बार अनजान से खिलाड़ी केसी करियप्पा पर भी 2.4 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. इसके अलावा उसके पास ब्रैड हाग और कुलदीप यादव के रूप में दो चाइनामैन स्पिनर भी हैं. टीम ने दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर योहान बोथा को भी अपने से जोड़ा है. उसका तेज गेंदबाजी विभाग मोर्ने मोर्कल और उमेश यादव संभालेंगे. मुंबई इंडियन्स के सहयोगी स्टाफ में कई दिग्गज है जिसमें रिकी पोंटिंग कोच और सचिन तेंदुलकर टीम आइकन हैं. उसने विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य आरोन फिंच को लिया है. उसके पास कोरी एंडरसन और कीरोन पोलार्ड के रूप में अच्छे आलराउंडर हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा सहित उसके बल्लेबाज लगातार एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं जिससे अंतर पैदा होता है. पिछले साल के उपविजेता किंग्स इलेवन पंजाब ने यूएई चरण के पांच मैच जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की है. उसकी टीम में ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और मिशेल जानसन जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन देखना होगा कि वे व्यस्त कार्यक्रम से कैसे तालमेल बिठाते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर को अपना कप्तान बनाया है. उसके पास शिखर धवन, इयोन मोर्गन और केविन पीटरसन जैसे बल्लेबाज हैं. पीटरसन लीग चरण में नहीं खेलेंगे लेकिन प्लेआफ में खेल सकते हैं.