- पहला पन्ना
- खेल
- पस्त हुए भारतीय शेर

सुरेश रैना ने 42 गेंद पर 18 रन बनाये. अकमल ने पहले रैना और बाद में रविचंद्रन अश्विन को स्टंप आउट करके पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित कर दी. अश्विन को रविंदर जडेजा से ऊपर बल्लेबाजी के लिये भेजा गया था. अजमल ने अपने एक ओवर में तीन विकेट (जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और अशोक डिंडा) को आउट करके रही सही कसर पूरी की. धोनी ने जुनैद पर पहले छक्का और उनके अगले ओवर में तीन चौके जड़कर वनडे में 47वां अर्धशतक पूरा किया. इस तेज गेंदबाज ने इसी ओवर में इशांत शर्मा को आउट करके भारतीय पारी का अंत किया.
Don't Miss