पस्त हुए भारतीय शेर

Photo: पस्त हुए भारतीय शेर, सीरीज गंवाई

भारत के शीर्ष बल्लेबाजों के पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने नतमस्तक होने से यह स्कोर भी पहाड़ जैसा बन गया. धोनी (89 गेंद पर नाबाद 54) ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला. भारतीय टीम 48 ओवर में 165 रन पर ढेर हो गयी. भारत अब छह जनवरी को दिल्ली में आखिरी मैच में बची खुशी प्रतिष्ठा बचाने के लिये खेलेगा. पाकिस्तान की तरफ से अजमल और जुनैद ने तीन-तीन जबकि गुल ने दो विकेट लिये.

 
 
Don't Miss