पस्त हुए भारतीय शेर

Photo: पस्त हुए भारतीय शेर, सीरीज गंवाई

आसमान बादलों से घिरा था. महेंद्र सिंह धोनी ने टास जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित करने में देर नहीं लगायी. नासिर जमशेद (106) मोहम्मद हफीज (76) के साथ पहले विकेट के लिये 141 रन की साझेदारी की. लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने से पाकिस्तानी टीम 48.3 ओवर में 250 रन पर आउट हो गयी.

 
 
Don't Miss