पस्त हुए भारतीय शेर

Photo: पस्त हुए भारतीय शेर, सीरीज गंवाई

वीरेंद्र सहवाग (31) और गौतम गंभीर (11) को जुनैद और मोहम्मद इरफान की गेंदों का सामना करने में परेशानी आयी. दोनों जुनैद की सीम और स्विंग लेती गेंदों से जूझ रहे थे जबकि इरफान ने अपने बाउसंर से उनकी अच्छी परीक्षा ली. गंभीर शुरू से संघर्ष कर रहे थे और पारी के दसवें ओवर में जुनैद की गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेट में घुस गयी. इसके बाद विराट कोहली (छह), सहवाग और युवराज सिंह (नौ) ने भी दर्शकों को निराश करने में देर नहीं लगायी.

 
 
Don't Miss