भारत की 24 साल बाद इंग्लैंड पर फतह

Pics : भारत की 24 साल बाद इंग्लैंड पर फतह

भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले चार ओवरों में सतर्कता बरती लेकिन इसके बाद रहाणे ने गेंदबाजों को मजा चखाने की ठानी और वह इसमें पूरी तरह से सफल रहे. रहाणे ने पहले एंडरसन को निशाना बनाया और पारी के पांचवें ओवर में उन्होंने टेस्ट श्रृंखला में सफल रहे इस तेज गेंदबाज पर चार चौके लगाये. धवन ने हैरी गुर्नी पर चौका जड़कर अपने हाथ खोले और क्रिस वोक्स की लगातार दो गेंदों को चार रन के लिये भेजा.

 
 
Don't Miss