- पहला पन्ना
- खेल
- भारत की 24 साल बाद इंग्लैंड पर फतह

रहाणे ने स्टीवन फिन की शार्ट पिच गेंद को पुल करके पारी का पहला छक्का जमाया. मोईन का स्वागत उन्होंने छक्के और चौके से किया और अपना दूसरा स्पैल करने के लिये आये एंडरसन की गेंद लांग आन पर छह रन के लिये भेजी. इससे धवन भी खुल गये और उन्होंने एंडरसन पर गगनदायी छक्का जड़कर इंग्लैंड के प्रशंसकों को हताश कर दिया. एंडरसन ने छह ओवर किये और 38 रन दिये.
Don't Miss