- पहला पन्ना
- खेल
- भारत का रहेगा जीत पर फोकस

यदि वनडे मैच में भी ऐसी ही पिच रहती है तो किसी को शिकायत नहीं होगी क्योंकि दर्शक रनों की बरसात देखना चाहते हैं. ट्रेंटब्रिज मैच से रविंद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन विवाद की यादें भी ताजा हो जाएंगी. भारतीय प्रबंधन ने जडेजा को कथित रूप से धक्का देने के मामले में एंडरसन को सजा सुनाने के लिए दबाव बनाने पर इतना समय खपाया कि टीम अपना फोकस ही खो बैठी और 1-0 से बढ़त बनाने के बावजूद सीरीज 1-3 से हार गई. दोनों टीमें जब ट्रेंट ब्रिज के पैवेलियन के संकरे गलियारे से गुजरेंगी तो उस प्रकरण के बारे में उनका नजरिया जुदा होगा. भारत कुछ साबित करने के इरादे से उतरेगा. कार्डिफ मैच से जाहिर हो गया है कि वनडे प्रारूप में भारत का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी है. यहां से महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी को लय नहीं खोनी है क्योंकि यह टेस्ट सीरीज में हार का बदला चुकता करने की बात नहीं है बल्कि अगले साल होने वाले विश्वकप की तैयारी के लिए अहम सीरीज है. धोनी की नजरें अगले छह महीने में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर होनी चाहिए. ऐसे में कार्डिफ में भारत को मिली सफलता अच्छी शुरुआत है. छह में से चार बल्लेबाजों ने वहां रन बनाए और राहत की बात रोहित शर्मा तथा अजिंक्या रहाणे का रन बनाना रही. रोहित अब बाहर हो गए हैं ऐसे में अब रहाणे की भूमिका पर सभी की निगाह रहेंगी जिन्होंने पिछले मैच में 41 रन की पारी खेली थी. कप्तान धोनी ने मैच के बाद स्पष्ट कर दिया था कि रैना पांचवें नंबर पर ही उतरेंगे. चिंता का सबब विराट कोहली और शिखर धवन का खराब फॉर्म है.