- पहला पन्ना
- खेल
- भारत का रहेगा जीत पर फोकस

धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार किया गया और कोहली ने पारी की शुरुआत की थी. यह कदम यहां नहीं उठाया जा सकता लेकिन धवन पिछली सात पारियों में 12, 0, 32, 12, 28, 9 और 11 रन ही बना सके हैं जो चिंता का कारण है. पहली बार भारतीय गेंदबाजी धोनी का सिरदर्द नहीं होगी. देखना यह है कि ट्रेंटब्रिज की प्रतिकूल पिच पर भारतीय गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं. वनडे में शर्मनाक हार के बाद टेस्ट सीरीज में जीत का इंग्लैंड का उत्साह मंद पड़ गया है. इंग्लैंड टीम प्रबंधन का पूरा फोकस फिलहाल आगामी विश्वकप पर है और कार्डिफ में उनके प्रदर्शन को देखकर कहीं नहीं लगा कि वे तैयारियों को लेकर संजीदा हैं. दूसरे वनडे में एलेक्स हेल्स और क्रिस वोक्स को छोड़कर कोई खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर सका. विश्वकप की टीम की तैयारियों पर पूर्व क्रिकेटर पहले ही सवाल उठा रहे हैं. महान ऑलराउंडर इयान बोथम ने टीम को जमकर फटकारा था और खिलाड़ी इसे भूले नहीं होंगे. खराब फॉर्म से जूझ रहे जोर्डन की जगह स्टीव फिन को उतारा जा सकता है.