भारत के 455 रन के बाद इंग्लैंड संकट में

Pics : टीम इंडिया का कमाल, इंग्लैंड बैक फुट पर

भारत ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 317 रन से की. शुक्रवार को 151 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरे कोहली आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे. दूसरी नयी गेंद सिर्फ दो ओवर पुरानी थी इसलिए इंग्लैंड ने दिन की शुरूआत दो तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड के साथ की लेकिन उन्हें पिच से अधिक मदद नहीं मिली. पहले आठ ओवर में ये दोनों गेंदबाज सफलता हासिल नहीं कर पाए. कुक ने नौवें ओवर में आफ स्पिनर मोईन को मौका दिया और उन्होंने अपने दूसरे ओवर में कोहली को स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच करा दिया जबकि पिछली गेंद पर स्टोक्स ने अश्विन को कैच टपकाया था. कोहली ने 267 गेंद की अपनी पारी में 18 चौके मारे.

 
 
Don't Miss