भारत के 455 रन के बाद इंग्लैंड संकट में

Pics : टीम इंडिया का कमाल, इंग्लैंड बैक फुट पर

सुबह के सत्र में आफ स्पिनर मोईन अली (98 रन पर तीन विकेट) के तीन झटकों के बाद अश्विन ने पदार्पण कर रहे जयंत यादव (35) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. मोईन ने अपने दिन के दूसरे ओवर में कोहली को आउट करने के बाद साहा (03) और जडेजा (00) को भी पवेलियन भेजकर भारत का स्कोर सात विकेट पर 363 रन कर दिया.अश्विन ने हालांकि 17 रन पर मिलने जीवनदान का फायदा उठाकर हरियाणा के जयंत के साथ उम्दा साझेदारी की जिससे भारत के अंतिम पांच विकेटों ने 104 रन जुटाए. अश्विन ने 95 गेंद की अपनी पारी के दौरान छह चौके मारे. उन्होंने 86 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

 
 
Don't Miss