भारत के 455 रन के बाद इंग्लैंड संकट में

Pics : टीम इंडिया का कमाल, इंग्लैंड बैक फुट पर

मोईन ने इसके बाद तीन गेंद के भीतर साहा और जडेजा को पवेलियन भेजा. भारत एक बार फिर डीआरएस का सही इस्तेमाल नहीं कर पाया. साहा के पगबाधा के फैसले की असफल समीक्षा की गई जबकि जडेजा के खिलाफ अंपायर कुमार धर्मसेना के फैसले को चुनौती नहीं दी गई जबकि अगर ऐसा होता तो भारतीय आलराउंडर को नाटआउट करार दिया जाता. रीप्ले में दिखा कि गेंद विकेटों से नहीं टकरा रही थी. अश्विन और जयंत ने इसके बाद 19.1 ओवर तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा और टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया.स्टोक्स (73 रन पर एक विकेट) ने अश्विन को विकेटकीपर जानी बेयरस्टा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. लेग स्पिनर आदिल राशिद (110 रन पर दो विकेट) ने जयंत और उमेश यादव (13)को आउट करके भारतीय पारी का अंत किया. उमेश और मोहम्मद शमी (नाबाद 07) ने हालांकि अंतिम विकेट के लिए 15 रन जोड़कर टीम का स्कोर 450 रन के पार पहुंचाया.

 
 
Don't Miss