भारत-पाक फटाफट क्रिकेट से लौटेगा रोमांच

भारत-पाक फटाफट क्रिकेट से लौटेगा रोमांच

पिछले कुछ समय से टॉस और पिच की स्थिति को ज्यादा तवज्जो देने वाले भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से पहले अपना रवैया बदलते हुए कहा कि खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन अहम साबित होगा. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टॉस और घरेलू परिस्थितियों पर अधिक जोर देने वाले धोनी परिस्थितियों पर बात करने से बचते रहे और उन्होंने केवल प्रदर्शन को तवज्जो दी. उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रत्येक खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है. वे एक दूसरे के लिए कैसा मंच तैयार करते हैं. कामचलाऊ गेंदबाजों या बल्लेबाजों को भी योगदान देना होगा. दोनों टीमें एक जैसी हैं और जो बेहतर खेल दिखाएगी उसे जीत मिलेगी.’ धोनी ने कहा, ‘हम मैच शुरू होने से पहले लक्ष्य तय नहीं कर रहे हैं लेकिन प्रत्येक पांच या छह ओवर के बाद इस पर अपनी रणनीति बनाएंगे. हमारा पहला ध्यान अच्छी शुरुआत करने पर है.’

 
 
Don't Miss