- पहला पन्ना
- खेल
- भारत-पाक फटाफट क्रिकेट से लौटेगा रोमांच

इंग्लैंड के खिलाफ बराबरी पर छूटी दो टी-20 मैचों की सीरीज के बारे में धोनी ने कहा कि इससे खिलाड़ियों को लय हासिल करने में मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘टी-20 थोड़ा भिन्न है. आपको थोड़ा अलग तरह की चीजें करनी होती है. यह लंबी अवधि के प्रारूप से भिन्न है. इसलिए मुझे लगता है कि कुछ मैच खेलने से हमें लय हासिल करने में मदद मिली.’ धोनी ने कहा, ‘हम अक्सर देखते हैं कि केवल एक टी-20 मैच होता है. टीमें इसे सीरीज शुरू होने से पहले अभ्यास और सीरीज के समापन पर मनोरंजन के तौर पर लेती हैं. कुछ ही टीमें ऐसी हैं जिनकी इसके लिए अलग से टीमें होती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जो विशेषज्ञ होते हैं वे केवल टी-20 मैच खेलते हैं लेकिन यदि यह एकमात्र मैच हो तो वे विशेषज्ञ खिलाड़ियों के साथ नहीं आएंगे. कम से कम दो मैच प्रारूप से तालमेल बिठाने का समय तो देते हैं.’ खुद के विश्राम के विषय में धोनी ने कि वह इस तरह की बड़ी सीरीज का हिस्सा बनने से नहीं चूकना चाहते हैं.