- पहला पन्ना
- खेल
- भारत की इंग्लैंड पर शानदार जीत

इससे पहले गौतम गंभीर (आठ) और अंजिक्य रहाणे (चार) के पहले पांच ओवर में चार गेंद के अंदर पवेलियन लौटने से भारत शुरू में दबाव में आ गया था. डर्नबाक ने गंभीर के बल्ले और पैड के बीच से गेंद निकालकर गिल्लियां बिखेरी जबकि अगले ओवर में फिन की स्विंग रहाणे का स्टंप थरथर्रा गयी थी. युवराज सिंह (37 गेंद पर 32 रन) और विराट कोहली (54 गेंद पर 37 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 53 रन जोड़े लेकिन दोनों बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल ने युवराज को एलबीडल्यू आउट करके भारत को करारा झटका दिया. इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार एलबीडब्ल्यू आउट होने वाले युवराज इस फैसले से खुश नहीं थे.
Don't Miss