भारत की इंग्लैंड पर शानदार जीत

Photos: भारत ने दिखाया दम, अंग्रेज हुए पस्त

रैना ने ट्रेडवेल पर स्लाग स्वीप पर छक्का जमाया तो कोहली ने भी उनका अनुसरण करते हुए पटेल की गेंद को छह रन के लिये भेजकर अपना आत्मविश्वास जगाया. यह पिछले साल टी-20 विश्व चैंपियनशिप के बाद कोहली का अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहला छक्का था. दिल्ली के इस बल्लेबाज ने क्रीज पर अच्छी तरह से पांव जमाने के बाद वोक्स की फुललेंथ गेंद को हवा में खेलकर अपना विकेट इनाम में दिया जिसकी खीझ उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी.

 
 
Don't Miss