भारत की इंग्लैंड पर शानदार जीत

Photos: भारत ने दिखाया दम, अंग्रेज हुए पस्त

वनडे की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी रैना और धोनी ने फिर से टीम की नैया पार लगाने का बीड़ा उठाया. उन्होंने पहले विकेट बचाने को तरजीह दी. इस बीच 11 ओवर तक केवल एक बार रैना ने ट्रेडवेल की गेंद दर्शकों के बीच पहुंचायी थी. रैना ने ही बल्लेबाजी पावरप्ले में फिन पर चौका लगाया लेकिन वह फिर से अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन की राह पकड़ गये. फिन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटों में समा गयी थी. भारत ने बल्लेबाजी पावरप्ले में केवल 21 रन बनाये.

 
 
Don't Miss