भारत की इंग्लैंड पर शानदार जीत

Photos: भारत ने दिखाया दम, अंग्रेज हुए पस्त

धोनी ने बेहद संयमित शुरुआत की और अपनी आक्रामकता बाद के ओवरों के लिये सुरक्षित रखी. भारतीय कप्तान ने वोक्स पर छक्का जड़कर अपने हाथ खोले. उन्होंने डर्नबाक की गेंद भी छह रन के लिये भेजी और फिन के दो ओवरों में चार चौके लगाये. इस बीच जडेजा ने वोक्स और डर्नबाक के ओवरों में दो-दो चौके और एक-एक छक्का लगाकर दर्शकों का दिल खुश किया.

 
 
Don't Miss