PHOTOS: मुंबई टेस्ट: इंग्लैंड के दो विकेट पर 178 रन

मुंबई टेस्ट:  कुक और पीटरसन के अर्धशतक, इंग्लैंड के दो विकेट पर 178 रन

भारत ने बीती रात के स्कोर में सुबह 61 रन जोड़े. आफ स्पिनर स्वान (70 रन देकर चार विकेट) ने चेतेर पुजारा (135), हरभजन सिंह (35 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 21 रन) और जहीर खान (11 गेंद में एक चौके और एक छक्के से इतने ही रन) को 10 गेंद के अंदर पवेलियन भेज दिया. पनेसर ने आर अिन को आउट किया, जिन्होंने 68 रन की पारी खेली.

 
 
Don't Miss