PHOTOS: मुंबई टेस्ट: इंग्लैंड के दो विकेट पर 178 रन

मुंबई टेस्ट:  कुक और पीटरसन के अर्धशतक, इंग्लैंड के दो विकेट पर 178 रन

भारत के अंतिम चार खिलाड़ियों ने 158 रन जोड़कर टीम को कल छह विकेट पर 169 रन के स्कोर से वापसी कराने में मदद की जिसमें पुजारा ने 135 रन की शानदार पारी खेली. पुजारा ने अपनी साढ़े सात घंटे की पारी में 350 गेंद का सामना किया और 12 चौके जमाये. इंग्लैंड की टीम इस तरह श्रृंखला में पहली बार पुजारा को आउट करने में सफल रही. वह 316 रन के स्कोर पर आउट होने वाले नौंवे बल्लेबाज रहे. उन्होंने कल पूरे दिन और शनिवार को लंच से आधा घंटा पहले तक बल्लेबाजी की.

 
 
Don't Miss