- पहला पन्ना
- खेल
- भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का गुरूर

गौतम गंभीर (16 गेंद पर 16) और अंजिक्या रहाणे (13 गेंद पर दो छक्कों की मदद से 19 रन) ने पहले विकेट के लिये 42 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी. ये दोनों हालांकि ब्रेसनन के ओवर में चार गेंद के अंदर पवेलियन लौट गये. गंभीर ने हवा में शाट खेलकर डीप स्क्वायर लेग पर कैच थमाया जबकि बेसनन के पहले ओवर में छक्का जड़ने वाले रहाणे अगली गेंद पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये तथा एक और छक्का जड़ने के प्रयास में पवेलियन लौटे.
Don't Miss