भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का गुरूर

PHOTOS : भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का गुरूर

युवराज और विराट कोहली (17 गेंद पर 21 रन) ने तीसरे विकेट के लिये पांच ओवर में 49 रन जोड़े. इसमें युवराज का योगदान अधिक रहा. उन्होंने डैनी ब्रिग्स के पहले ओवर में मिडविकेट पर दो छक्के जमाये और फिर राइट की गेंद लांग लेग पर छह रन के लिये भेजी. वह अगली गेंद को भी यही सबक सिखाना चाहते थे लेकिन स्टुअर्ट मीकर ने उसे सीमा रेखा पर कैच में बदल दिया. युवराज ने दो चौके और तीन छक्के लगाये.

 
 
Don't Miss