- पहला पन्ना
- खेल
- PICS:भारत ने जीता वनडे,हारी सीरीज

इस ऑफ स्पिनर ने जमशेद को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारतीयों की उम्मीद जगा दी. बिली बोडेन का फैसला हालांकि संदेहास्पद था क्योंकि लग रहा था कि गेंद तब ग्लब्स को चूमकर पैड पर लगी थी.मिसबाह ने हमेशा की तरह पिच पर पांव जमाने में समय लगाया.पाकिस्तान ने तेजी से रन नहीं बनाये लेकिन भारत भी इस बीच विकेट नहीं ले पाये जिससे दर्शक हताश हो गये. अश्विन ने ऐसे में मिसबाह की धीमी और उदास पारी का अंत कर दिया जबकि इशांत शर्मा ने नये बल्लेबाज शोएब मलिक को एलबीडब्ल्यू आउट करके घर का रुख कर रहे दर्शकों को फिर से सीट थामने के लिये मजबूर किया.कोटला पर फिर से समां बंधने लगा था. कड़कड़ाती ठंड में दर्शकों का जोश जागने लगा था. उमर अकमल ‘25’ ऐसे में रविंदर जडेजा की गेंद खेलने के लिये आगे बढ़ गये. उनके चूकते ही धोनी ने बाकी काम पूरा किया और कोटला में शोर का डेसीबल में तुरंत ही इजाफा हो गया.