- पहला पन्ना
- खेल
- PICS:भारत ने जीता वनडे,हारी सीरीज

अब ऐसे में कोई कैच टपका दे तो निराश होना स्वाभाविक है.अंजिक्य रहाणे ने मोहम्मद हफीज को जीवनदान देकर यही काम किया. अंपायर सुधीर असनानी ने अश्विन की उमर गुल ‘11’ के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की विश्वसनीय अपील ठुकराकर भारतीयों की निराशा बढ़ायी.बहरहाल गुल ने इशांत की गेंद को लांग आन पर जडेजा के हाथों में थमाकर मैच को रोमांचक बना दिया.शमी ने सईद अजमल को धोनी के हाथों कैच कराकर अपना पहला विकेट लिया.धोनी 200 कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने.जुनैद खान रन आउट हो गये. शमी पदार्पण पर चार मेडन करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने.
Don't Miss