- पहला पन्ना
- खेल
- PICS: बिन्नी के ‘छक्के’ से भारत ने बांग्लादेश को हराया

भारतीय पारी का अभी छठा ही ओवर चल रहा था कि बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. इस समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 14 रन था. लगभग ढाई घंटे के विलंब के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो पदार्पण कर रहे अहमद ने अनुकूल हालात का पूरा फायदा उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्र म को ध्वस्त कर दिया. अहमद ने अपने दूसरे ओवर में रोबिन उथप्पा (14) को मिड आफ में जियाउर रहमान के हाथों कैच कराके वनडे क्रि केट में अपना पहला विकेट हासिल किया. दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में अंबाती रायुडू (01) को भी पगबाधा आउट किया. रैना और पुजारा (11) ने कुछ देर विकेटों के पतन पर विराम लगाया लेकिन अहमद ने पुजारा को पगबाधा आउट करके भारत को चौथा झटका दिया. पारी के 17वें ओवर में भारत को दोहरा झटका लगा. मुर्तजा ने रिद्धिमान साहा (05) को पगबाधा आउट किया जबकि अगली गेंद पर रैना भी दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए जिससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 66 रन हो गया.