- पहला पन्ना
- खेल
- PICS: बिन्नी के ‘छक्के’ से भारत ने बांग्लादेश को हराया

अक्षर पटेल (08) ने अल अमीन हुसैन पर दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज के इसी ओवर में बोल्ड हो गए. अहमद ने इसके बाद बिन्नी (03) और अमित मिश्रा (04) की पारी का अंत किया और पदार्पण मैच में ही पांच विकेट हासिल किए. भारतीय टीम पर 100 रन से भी कम पर ढेर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन यादव ने अल अमीन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर टीम इंडिया को इस शर्मनाक स्थिति से बचा लिया. यादव हालांकि अगले ओवर में साकिब की गेंद पर पहली स्लिप में नासिर हुसैन को कैच दे बैठे जिससे भारतीय पारी का अंत हुआ.बांग्लादेश की ओर से अहमद के अलावा मुर्तजा ने 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
Don't Miss