PICS: बिन्नी के ‘छक्के’ से भारत ने बांग्लादेश को हराया

PICS: बिन्नी के ‘छक्के’ से भारत ने बांग्लादेश को हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

मोहित ने भी गेंदबाजी में वापसी करते हुए साकिब अल हसन (04) और जियाउर रहमान (00) को आउट किया जबकि बिन्नी ने मशरेफ मुर्तजा (02), नासिर हुसैन (05) और अल अमीन हुसैन (00) को आउट करके भारत की जीत सुनिश्चित की. बांग्लादेश की टीम एक समय दो विकेट पर 44 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन उसने अपने अंतिम आठ विकेट सिर्फ 14 रन जोड़कर गंवा दिए. इससे पहले भारत का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. टीम की ओर से कप्तान सुरेश रैना ने सर्वाधिक 27 रन बनाए. उनके बाद शीर्ष स्कोरर 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे यादव रहे जिन्होंने 13 गेंद में 17 रन बनाए. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने दूसरी ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे (00) का विकेट गंवा दिया जो मुर्तजा की इनस्विंग को चूकने के बाद पगबाधा आउट हुए.

 
 
Don't Miss