PICS: बिन्नी के ‘छक्के’ से भारत ने बांग्लादेश को हराया

PICS: बिन्नी के ‘छक्के’ से भारत ने बांग्लादेश को हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

मिथुन और मुशफिकुर ने तीसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की. मिथुन ने यादव को निशाना बनाते हुए उनके ओवरों में चार चौके मारे जबकि रहीम ने भी इस तेज गेंदबाज पर चौका जड़ा. रहीम हालांकि ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 11 रन बनाने के बाद बिन्नी की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. बिन्नी ने इसके बाद लगातार गेंदों पर मिथुन और महमूदुल्लाह (00) को पवेलियन भेजकर भारत को जोरदार वापसी दिलाई. मिथुन ने स्क्वायर लेग पर अक्षर पटेल को कैच थमाया जबकि अंबाती रायुडू ने गली में दूसरे प्रयास में महमूदुल्लाह का कैच लपका.

 
 
Don't Miss