- पहला पन्ना
- खेल
- PHOTOS: पहले दिन सहवाग और पुजारा चमके

इंग्लैंड की तरफ से चारों विकेट स्वान ने लिये. उन्होंने गंभीर, सहवाग और कोहली को बोल्ड किया जबकि तेंदुलकर को सीमा रेखा पर कैच कराया. उन्होंने अब तक 85 रन देकर चार विकेट लिये हैं. इंग्लैंड को पहले सत्र में संघर्ष करना पड़ा लेकिन लंच के बाद दूसरे ओवर में ही स्वान ने गंभीर को बोल्ड करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलायी. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने उनकी अंदर आती गेंद कट करने के प्रयास में विकेट गंवाया. यह छठा अवसर है जबकि स्वान ने गंभीर को आउट किया. इससे कुछ गेंद पहले स्वान की गेंद पर ही विकेटकीपर मैट प्रायर उन्हें स्टंप आउट करने से चूक गये थे.
Don't Miss