- पहला पन्ना
- खेल
- PHOTOS: पहले दिन सहवाग और पुजारा चमके

कोहली जब केवल चार रन पर थे तब स्वान की गेंद पर पहली स्लिप में जोनाथन ट्राट ने उनका आसान कैच छोड़ा. ट्राट ने कैच गिराने के बावजूद अपील करके खेल भावना के विपरीत आचरण किया. कोहली हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाये और इसी गेंदबाज की गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच निकलकर विकेटों में समा गयी. इंग्लैंड ने दिन के आखिरी क्षणों में केवल चार ओवर पहले नयी गेंद ली लेकिन इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ा. पुजारा ने दिन के अंतिम ओवर में जेम्स एंडरसन पर दो खूबसूरत चौके जड़कर जतला दिया कि समय कोई भी हो वह ढीली गेदों को सीमा रेखा पार भेजने से नहीं कतराएंगे.
Don't Miss