कड़े मुकाबले में हारा भारत

Photo: कड़े मुकाबले में हारा भारत

विराट कोहली भी 22 गेंद में 15 रन बनाने के बाद ब्रेसनेन की गेंद पर विकेटकीपर क्रेग कीस्वेटर को कैच देकर पवेलियन लौटे. युवराज और रैना ने नौ ओवर में 60 रन जोड़कर पारी को संभाला. युवराज ने ब्रेसनेन की गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर छह रन के लिए भेजने के बाद डर्नबैक के ओवर में तीन चौके मारे. उन्होंने पदार्पण कर रहे जो रूट पर भी लगातार दो चौके मारे. उन्होंने डर्नबैक की गेंद पर चार रन के साथ सिर्फ 38 गेंद में अपने वनडे कैरियर का 50वां अर्धशतक पूरा किया.

 
 
Don't Miss