- पहला पन्ना
- खेल
- कड़े मुकाबले में हारा भारत

युवराज हालांकि इसके बाद ट्रेडवेल की गेंद को पैडल स्वीप करने की कोशिश में शार्ट फाइन लेग पर डर्नबैक को कैच दे बैठे. उन्होंने 54 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा. भारत को युवराज के आउट होते ही अगले ओवर में पांच ओवर का अनिवार्य पावरप्ले लेना पड़ा और इसमें रैना ने फिन और डर्नबैक पर दो-दो चौके मारे. रैना हालांकि फिन के ओवर में भाग्यशाली रहे जब ब्रेसनेन ने थर्डमैन पर उनका कैच लपक लिया. तीसरे अंपायर ने हालांकि रैना को नाबाद करार दिया क्योंकि ब्रेसनेन ने कैच करने के बाद गेंद जमीन पर छुआ दी थी. पावर प्ले के पांच ओवर में 33 रन बने.
Don't Miss