कड़े मुकाबले में हारा भारत

Photo: कड़े मुकाबले में हारा भारत

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को गंभीर (52) और रहाणे (47) की सलामी जोड़ी ने 96 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन ये दोनों छह रन के भीतर पवेलियन लौट गए. रहाणे ने फिन जबकि गंभीर ने डर्नबैक पर चौका जड़कर खाता खोला. गंभीर ने फिन पर लगातार तीन चौके जड़े. दोनों ने टीम का स्कोर 10 ओवर में 66 रन तक पहुंचाया. कुक ने इसके बाद गेंद ट्रेडवेल को थमाई. गंभीर ने ट्रेडवेल पर चौका जड़ा लेकिन इस आफ स्पिनर ने रहाणे को लांग आफ पर डर्नबैक के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 57 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे. गंभीर ने 18वें ओवर में जो रूट की गेंद पर एक रन के साथ 48 गेंद में अपना अर्धशतक और फिर इसी ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. वह ट्रेडवेल के अगले ओवर में मिडविकेट पर बेल को कैच थमा बैठे. उन्होंने 52 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे.

 
 
Don't Miss